पत्रकार बीमा राशि की वृद्धि वापस लेने की माँग,सिटी प्रेस क्लब ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की किश्त को इस बार बढ़ा दिया गया है तथा अंतिम तारीख़ भी 22 सितंबर रखी गई है जिसे बढ़ाया जाए । सिटी प्रेस क्लब द्वारा इस आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर रोशनसिंह को बुधवार शाम दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि पत्रकार परिवारों की स्वास्थ्य बीमा योजना को 10 लाख रुपये तक किया जाए एवं किश्त भरने की अंतिम तारीख़ 10 अक्टूबर रखी जाए साथ ही जो जीएसटी 18% लगाया गया है वह भी कम किया जाए । हर प्रीमियम पर क़रीब 2 हजार रु की वृद्धि कर दी गई है जिसे वापस लिया जाए ।सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया साथी मौजूद थे ।

कान्ह डायवर्सन के कार्यों का मीडियाकर्मी शीघ्र करेंगे अवलोकन कलेक्टर से इस दौरान चर्चा में माँग की गई कि इन दिनों कान्ह डायवर्सन योजना का कार्य तेज़ी से चल रहा है अतः पत्रकारों का मीडिया दूर रखा जाए जिससे की पत्रकार चल रहे कार्यों का अवलोकन कर सकें, कलेक्टर ने कहा कि बारिश होते ही मीडिया टूर आयोजित किया जाएगा ।