गणेश उत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन, सौ से अधिक बीमारों लोगो को मिला उपचार

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री राठौर तीर्थ धाम उज्जैनिया के सौजन्य से नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिवर का आयोजन दिनांक 5 सितंबर को गणेश उत्सव 56, कंचनपुरा उज्जैन पर किया गया।

राठौर तीर्थ न्यास के अध्यक्ष आर.एन. राठौर ने बताया कि उज्जैन में 12.5 बीघा भूमि पर उज्जैनिया में श्री राठौर तीर्थ धाम, मानव सेवा ही ईश्वर प्रार्थना है के भाव से बनने जा रहा है। जिसके तहत बीमार, मरीजों की चिकित्सा के लिए प्रथम नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आज आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक ने बुखार, मधुमेह, लकवा, ब्लडप्रेशर, पाचन, गठिया, दमा, टॉन्सिल आदि रोगों से पीड़ित सो से अधिक लोगों का निशुल्क परीक्षण कर, दवाई दी। जिसमें प्रमुख रूप से चिकित्सक डॉ समीक्षा राठौर, डॉ सुरभि झा, डॉ जाह्नवी मेश्राम, डॉ सचिन कोली, डॉ दिव्या मालवीय, डॉ. अपर्णा पंचोरी, डॉ अदिती पोरवाल, डॉ शुभम परमार, डॉ आशीष राठौर आदि ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी।
इस अवसर पर जयप्रकाश जूनवाल पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी बीजेपी, मांझी समाज प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, महाकाल सेना प्रदेश प्रमुख अशोक राठौर जावरा वाले, सामाजिक स्व सहायता समूह के अध्यक्ष मदनलाल राठौर साबुखेड़ी वाले, श्री राठौर तीर्थ धाम के फाउंडर मेंबर दिलीप मगरवा, शिवनारायण राठौर दानी गेट, आदिशक्ति पीठ से राजू खलीफा, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार, चेतन राठौड़, यथार्थ राठौर, ममता पुष्पद, सुनीता राठौर, लता राठौर, सुशीला राठौर, आदि ने सेवा देने वाले डॉक्टर्स का स्वागत कर अभिनंदन किया।