उज्जैन स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक में चोरी के मामले में सामने आ रहा है कि बैंक के लॉकर तोड़े नहीं गए है और तालों को खोला गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बैंक में ताला खोलकर की गई चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी घटना को अंजाम देने में कोई अंदर का व्यक्ति हो सकता है।
फिलहाल पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है और पूछताछ करने में जुटी है। वहीं इस मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि चोरों ने सभी ताले खोलकर चोरी की है इसमें कोई अंदर का व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। सुबह के समय जब कर्मचारी और प्रबंधक बैंक में पहुंचे तो बैंक के ताले खुले हुए मिले है। मामले की जांच की जा रही है।
चोरी के बाद सामने आया है कि बैंक में धावा बोलने वाले बदमाशों ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए रखा गए अभूषणों को चोरी किया है। यह आभूषण उन लोगों का था, जिन्होने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। जांच के दौरान सामने आया है कि चोरी की घटना के दौरान बदमाशों ने बैंक के लॉकर को नहीं था। वहीं इस मामले में पुलिस बैंक के सभी कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस टीम को घटना को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसके आधार पर चोरी की पहचान करने में जुट गई है।