नोएडा।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध निर्माण और अवैध इमारतों को सरकार बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। एक ताजा मामले में नोएडा अथॉरिटी ने कई बिल्डिंगों को अवैध घोषित किया है। ये नोएडा के बरौला में स्थित कमर्शियल बिल्डिंगें हैं। नोएडा अथॉरिटी ने ऐसे 9 खसरा नंबरों की पहचान की है, जिस पर बनी कमर्शियल बिल्डिंगों को अवैध घोषित किया गया है। नोएडा अथॉरिटी ने पहचान किए गए खसरा नंबरों की लिस्ट भी जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अथॉरिटी ने अवैध घोषित की गई बिल्डिंगों को तोड़ने का भी दावा किया है।
नोएडा अथॉरिटी ने सलारपुर के खसरा नंबर- 582, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608 और 609 पर बनी बिल्डिंगों को अवैध घोषित किया है। बताते चलें कि ये क्षेत्र बरौला में स्थित हनुमान जी की मूर्ति के नजदीक है। नोएडा अथॉरिटी ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति, किसी भी व्यक्ति के झांसे में आकर इन इलाकों में बिना जांच-पड़ताल और पूरी जानकारी प्राप्त किए बगैर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त न करें। रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी इन अवैध इमारतों के लिए खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण जैसी ठोस और सख्त कार्रवाई करेगा।