इन्दौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महू के जंगलों में 2 गांव के इलाकों में 2 मवेशियों के शव पाए गए हैं। मृत मवेशियों में 1 गाय और एक बछड़ा शामिल हैं। महू के फारेस्ट रेंजर ने बताया कि दोनों मवेशियों का शिकार तेन्दुओं ने ही किया है ।
महू फारेस्ट रेंजर नयन पालवी ने बताया कि महू के जंगलों में मलेंडी गांव के इलाके में 1 गाय, जिसकी उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लगभग 10 और छोटी जाम के इलाके में बछड़ा, जिसकी उम्र लगभग 4 साल है, इन दोनों को तेन्दुओं ने शिकार बना लिया है। इन मवेशियों के मालिकों की पहचान के बाद मवेशियों को वन विभाग द्वारा मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अकेले महू के जंगलों में 28 दिन में अब तक 7 मवेशियों का शिकार
फारेस्ट रेंजर ऑफिसर पालवी के अनुसार इस माह में सिर्फ 28 दिनों में अकेले महू के जंगलों की सीमा के अंदर मलेंडी से लेकर मांगलिया, बड़ी जाम, छोटी जाम गांव के सात मवेशी तेन्दुओं का शिकार बन चुके हैं जिनमें 1 भैंस, 2 बछड़े व 4 गायें शामिल हैं।