251 नन्हें-मुन्ने कृष्ण ने सभी का मन मोहा, सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प पर 11वा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया शिशुगृह में जन्माष्टमी पर 11वाँ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
संस्था सचिव सीमा वशिष्ठ ने बताया कि महंतश्री काशीदासजी त्यागी महाराज पंवासा के पावन-सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजय जैन रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सुनील खत्री ने की। श्री जैन ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिदृश्य पर ध्यान आकृष्ट करते हुए त्रेता युग में ताड़का और द्वापर में पूतना का उदाहरण देते हुए कहा कि युग कोई भी हो दुष्ट प्रवृति के लोग छद्मरूप में समाज में बने रहते है। ऐसे में हमें सतर्क और संगठित रहते हुए इनका सामना करते हुए समाज को बचाना है। इस अवसर पर शहर की विभिन्न बस्तियों से 251 कृष्ण बनकर आए नन्हे मुन्ने बालकों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने गीता के बारहवें अध्याय के सस्वर वाचन एवं बालक छात्रावास के बच्चों द्वारा कृष्ण-सुदामा भेंट की भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत किरण कुलकर्णी, राजेश मिमरोट, रितेश सोनी, भगवान शर्मा, आशा श्रीवास्तव एवं अंजली वैशंपायन ने किया। संस्कार केंद्रों के बच्चों ने गौतम शर्मा, प्रीति तैलंग एवं मनीष बैरागी के मार्गदर्शन में योग की सुंदर प्रस्तुति दी। दही हांडी कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस  अवसर पर अनिल लिग्गा, ओम जैन, संजीव आचार्य, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कृष्णा चित्तौड़ा, रत्नेश जैन, विजय परिहार, ओम वर्मा व सहयोगीजन विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अर्चना ज्ञानी ने किया व आभार आनंद पंड्या ने व्यक्त किया।