जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुर्जर समाज सहित सर्व समाज हुआ लामबंद,आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की मांग की

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर लौट रहे घट्टिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा पर घट्टिया थाना क्षेत्र के नजरपुर गैस प्लांट के पास पुरानी रंजिश को लेकर सुनियोजित तरीके से हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से व पूर्व में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए व जानलेवा हमला किया, जिससे आक्रोशित गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज ने गुर्जर समाज के संत चरण सिंह पंडा के आव्हान पर हज़ारों की संख्या मप्र के कई जिलों से सर्वसमाज के लोगों ने जनपद पंचायत परिसर में एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व एसपी के प्रतिनिधि एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर घट्टिया में सार्वजनिक जुलूस निकालने व मकानों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग सहित 8 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों में कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। मंच से एसडीओपी भविष्य भास्कर ने 7 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी व विधि अनुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया, साथ ही प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री से सर्वसमाज ने मांग की है कि कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे कि जिले व प्रदेश छवि खराब न हो।

आंदोलन में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश शासन के देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीर सिंह गुर्जर, गुर्जर स्वाभिमान के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र गुर्जर, करणी सेना परिवार के संघठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला, विधायक महेश परमार, वीरसिंह राणा, करण कुमारिया, बीनू कुशवाह सहित कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व सभी समाज के समाजजन उपस्थित रहे।