श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना म.प्र. का “तृतीय चिंतन शिविर एवं राजपूत समागम”, राट्रीय बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना म.प्र. द्वारा “तृतीय चिंतन शिविर एवं राजपूत समागम” का 7, 8 अगस्त को श्री राजाराम होटल एण्ड रिसोर्ट, चिंतामण बायपास रोड, उज्जैन में आयोजन किया गया । जिसके एक दिन पुर्व राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई जिसमें महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के पुर्व उत्तराखंड हादसे में मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही घायलो को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

राष्ट्रीय बैठक में 22 प्रांतों के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारी का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। स्व सुखदेव सिंह गोगामडी ने संघठन की स्थापना की थी।
राजस्थान में 17 तारीख को चिंतन शिविर
प्रेसवार्ता में बताया की प्रदेश में चिंतन शिविर किए जाएंगे। 3 मार्च को स्थापना दिवस पर बनाया जाएगा।
वही आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना. कॉम एप भी लॉन्च किया गया। आम कार्यकताओं को सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों के  नंबर रहेगे और संगठन के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध होगी। एप डाउनलोड करने के बाद ऐप्स जुड़ने के लिए व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी भरना पड़ेगी इसके बाद 99 रुपए शुल्क देना पडेगा। प्रदेश अध्यक्ष, ठा. शिवप्रताप सिंह चौहान ने कहाकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिये नई पहल की शुरूआत में निःशुल्क राजपूत छात्रावास का शुभारंभ हुआ।