तराना पुलिस मिली सफलता, हाईवे पर ट्रक कटिंग कर माल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार 

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मयूर खंडेलवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना तराना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 11.06.2025 को सूचनाकर्ता पुष्पेन्द्र पिता हरज्ञानसिंह जाट, उम्र 36 वर्ष, निवासी मीरापुर, थाना बल्लारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम टिडोड़ी, सुप्रीम होटल, एबी रोड, थाना तराना के पास कंटेनर से रात 00:30 से 01:00 बजे के बीच अज्ञात आरोपी द्वारा बेगा ऑटो कंपनी के बैग, हेलमेट एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 343/2025, धारा 305(बी) BNS के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। इसी प्रकार, दिनांक 31.07.2025 को मुकेश कुमार पिता विश्वनाथ शाह, उम्र 40 वर्ष, निवासी चकछ बिदपुर, बैशादी, बिहार द्वारा सूचना दी गई कि एचपी पेट्रोल पंप के सामने नैनावद घाटी के पास उसके ट्रक से एक्साइड कंपनी की बड़ी-छोटी बैटरियां चोरी कर ली गई। इस पर थाना तराना में अपराध क्रमांक 429/2025, धारा 305(बी) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

◼️ आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल की जप्ती:- प्रकरणों की विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही जितेन्द्र पिता ग्यारसीलाल झांझा, उम्र 30 वर्ष, जाति कंजर, निवासी ग्राम रुलकी, जिला शाजापुर को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की घटनाओं के साथ ही करंज रोड, तराना से मोटरसाइकिल चोरी करना भी स्वीकार किया।

◼️आरोपी की निशानदेही पर निम्नलिखित मशरुका बरामद किया गया:- बेगा ऑटो कंपनी का हेलमेट एक्साइड कंपनी की बड़ी एवं छोटी बैटरियां एक चोरी की गई होंडा मोटरसाइकिल आज दिनांक 07.08.2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। अन्य चोरी की घटनाओं में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

◼️आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी जितेन्द्र के विरुद्ध पूर्व में 03 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

◼️ सराहनीय भूमिका:- इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी रामनारायण सिंह भदौरिया, उनि हरिराम अंगोरिया, उनि रविन्द्र कटारे, सउनि आनंदसिंह झाला, प्रआर 1274 मांगीलाल मीणा, प्रआर 1332 मुकेश झाला, आर 1624 अमरदीपसिंह, आर 1371 अर्चित, आर 570 दीपक, एवं आर 1821 आनंद का सराहनीय योगदान रहा।