कांवड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर हादसा, कांवड़ यात्रा में शामिल 2 श्रद्धालुओं की मौत

सीहोर:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर हादसा हो गया, जहां दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यहां एक श्रद्धालु की मौत कुबेरेश्वर धाम परिसर में अचानक चक्कर खाकर गिरने से हुई, जबकि दूसरा श्रद्धालु एक होटल के सामने खड़े-खड़े गिर पड़ा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान चतुर सिंह (50 वर्ष), निवासी पंचवेल, गुजरात और ईश्वर सिंह (65 वर्ष), निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है.