युवाओं को मनमानी और गलत आचरण से बचने की दी सलाह, बदले में संत प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी

सतना।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में कथित तौर पर लिखा, ‘मैं गर्दन उतार देता…’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। इस कॉमेंट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

वायरल वीडियो बना विवाद का कारण
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। इस वीडियो में उन्होंने युवाओं को मनमानी और गलत आचरण से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने खासतौर पर आजकल के समाज में बढ़ते बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप जैसे चलन पर चिंता जताई, जिसे उन्होंने युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक बताया। इसी वीडियो को लेकर ही युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी है।

फेसबुक पोस्ट में दी गई धमकी
गुरुवार को सतना के एक युवक, जिसकी फेसबुक प्रोफाइल शत्रुघ्न सिंह के नाम से है, ने एक पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और तेजी से वायरल हो गई। युवक ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को पत्रकार बताया है, जिसके बाद इस मामले ने और ध्यान खींचा है।