नवरात्र में होगा विशाल कन्या पूजन, घर-घर जाकर कन्याओं का पंजीयन कर रहे

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) 28 सितम्बर रविवार को आयोजित किये जाने वाले विशाल कन्या पूजन को लेकर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

विक्रमादित्य मंडल उपाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक बुथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर कन्याओं का पंजीयन कर रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन की परम्परा सदियों से चली आ रही है, कन्या पूजन माँ दुर्गा की नौ शक्तियों की आराधना का प्रतिक माना जाता है। कन्या पूजन करने से समाज में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है, सभी कष्ट दूर होते हैं। हम सब समरसता का भाव रखें, हम सनातनी है। स्वदेशी बनें, शहर को कोई नुकसान न करें, पर्यावरण से हम प्रेम करें।

बैठक में मौजूद विधायक प्रतिनिधि ऋषि वर्मा, वरिष्ठ नेता अशोक कैथवास, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर, विनी दीदी, रितेश जटिया जीवाजीगंज मंडल, विजय चौहान दौलतगंज मंडल, मुक्कु भाई कार्तिकचौक मंडल, सुन्नू मेहता, कपिल पाल, कार्यालय प्रमुख अनिल शिन्दे, दिलीप गांगोलिया, प्रियांश श्रीवास्तव, मोहन चौहान, आशीष जाधव, राजेश सेठी, पार्षद गब्बर भाटी, संजय भाई, राजेश शर्मा आदि ने समस्त शहरवासियों से आग्रह किया कि अपने परिवार की कन्याओं का पंजीयन अवश्य कराएँ एवं 28 सितम्बर को होने वाले विशाल कन्या पूजन में सहभागी बनें।