पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किये 51 पौधों का वितरण, सामाजिक कार्य के लिए दिया 11 हजार का चेक

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माझी आदिवासी समाज उज्जैन द्वारा 51 फलदार, छांवदार पौधों का सुरक्षित पौधा वितरण किया गया।
श्रावण के महीने में माझी आदिवासी पंचायती समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा 51 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के संजय रायकवार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए 11 हजार रुपये का अनुदान दिया गया। इस अवसर पर समाज के सोमेश रायकवार, गोपाल रायकवार, विजय रायकवार, बालमुकुंद बाथम, चिंतामन रायकवार, रामचरण रायकवार, बसंत गोड, मयंक माझी, जितेन्द्र माझी, सुरेश बाथम, चेतन रायकवार, राजू रायकवार आदि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार खेमचंद रायकवार ने माना।