जयपुर:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस फिर से जिंदा हो गया है. इसकी बड़ी वजह है इस मर्डर केस को लेकर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’. हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है लेकिन इस बीच राजस्थान की राजनीति इस मद्दे पर फिर करवट लेने लग गई है. गृहमंत्री के जयपुर दौरे से पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया. गहलोत ने माना कि इस केस से कांग्रेस पार्टी को चुनाव में नुकसान हुआ. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस केस को लेकर बीजेपी पर जबर्दस्त तरीके घेरा भी.
गहलोत ने कहा कि चुनाव में हमारे खिलाफ इस मामले का मुद्दा बनाया गया. गहलोत ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने चार घंटे में मुल्जिमों को पकड़ा. लेकिन बाद में इस मामले को एनआईए ने ले लिया. NIA इस केस में 3 साल में बयान नहीं करवा पाई. परिवार और प्रदेशवासी न्याय मांग रहे हैं. गहलोत ने सवाल उठाया कि इस मामले में अभी तक दोषियों को सजा क्यों नहीं हुई. कब तक न्याय का इंतजार करना पड़ेगा? क्या बीजेपी इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी?
गहलोत ने दावा किया उस वक्त एसओजी या राज्य सरकार इस केस को देखती तो अब तक दोषियों को सजा मिल जाती. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे गए. बीजेपी ने झूठ भी फैलाया कि मुस्लिम को 50 लाख रुपये और हिन्दू को 5 लाख मिले. गहलोत के इस बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है. गहलोत ने कन्हैयालाल मर्डर केस को लेकर बीजेपी पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए.