जबलपुर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में मॉनसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई नदियां भी उफान पर हैं। इस दौरान जबलपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक नदी के तेज बहाव में बह गया। यह घटना उस वक्त हुई जब ड्राइवर ने उसे पुल पर से बह रहे पानी से निकालने की कोशिश की। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ड्राइवर और क्लीनर ने समय रहते ट्रक से बाहर कूदते हुए अपनी जान बचा ली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सलैया में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार LPG सिलेंडर से भरे ट्रक का ड्राइवर जब जान जोखिम में डाल पुल पार करने जा रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन ड्राइवर ने ग्रामीणों की बात नहीं मानी और ट्रक को पानी में उतार दिया। हालांकि जैसे ही वह थोड़ी आगे पहुंचा, पानी के तेज बहाव के असर से उसे अपनी भूल का अहसास हो गया, और उसने ट्रक को रोकने व वापस लेने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक पानी के बहाव में फंस चुका था, इसी दौरान ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से बाहर निकल आए और तैरकर जैसे तैसे किनारे तक आ गए।