‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ तीर्थयात्री रवाना हुए, पहले दिन 12 हजार भक्तों ने किए शिवलिंग के दर्शन

श्रीनगर। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अमरनाथ यात्रा की शुरुआत गुरुवार से हो गई है। तीर्थयात्रा के पहले दिन 12,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों ने बताया, “तीर्थयात्रा के पहले दिन कुल 12,348 तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर ऊंची गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की।” अधिकारियों ने बताया कि इसमें 9,181 पुरुष तीर्थयात्री, 2,223 महिला तीर्थयात्री, 99 बच्चे, 122 साधु, सात साध्वी और आठ ट्रांसजेंडर शामिल थे। अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।