आतंक के मुंह पर कालिख पोतकर पहनाई जूतों की माला, पहलगाम की दर्दनाक घटना के विरोध में अग्रवाल समाज ने निकाला कैंडल मार्च

उज्जैन। कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना के विरोध में नवयुवक मंडल के नेतृत्व में छतरी चौक पर अग्रवाल समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 250 से अधिक समाजगणों ने भाग लिया और 26 हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार जन को संवेदना प्रकट की।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल एवं महामंत्री पवन अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा प्रदेश सहसंयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ विजय अग्रवाल, न्यास के अध्यक्ष निमेश अग्रवाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आतंकवादियो को उनके ठिकाने तक पहुंचाने की माँग देश के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, रक्षा मंत्री से की। इस दुखद घटना को लेकर समाज में रोष व्याप्त है इसी की परिणीति रही की बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य बंधु, महिलायें और युवा सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है। कार्यक्रम में पंचायत न्यास के ट्रस्टी संजय अग्रवाल, ट्रस्टी जयकिशन अग्रवाल, सचिव दीपक मित्तल, मधुर गर्ग, उपाध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल, रविप्रकाश बंसल, संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेविका सरोज अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष बीना गर्ग, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संध्या अग्रवाल उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सचिव दीपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अक्षत अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंद्रेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्लोक अग्रवाल, वंश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नवीन गर्ग, अवध सिंहल, सहज मित्तल, शानू मित्तल, प्रतीक अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अर्पित गोयल अनंत, अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, यश अग्रवाल, अंकुर गर्ग खलाना, राजेश अग्रवाल (फिंगर), विपिन अग्रवाल, अर्पित गर्ग सिए, जय, अमीष मित्तल, अचल गोयल, सागर अग्रवाल, अंश बंसल, संस्कार अग्रवाल, मोनिल अग्रवाल, प्रियेश अग्रवाल, प्रवीण गर्ग ने कार्यक्रम व्यवस्थापन किया। कार्यक्रम में पूर्व ट्रस्टी जगदीश गोयल, विजय गर्ग, पवन मित्तल, प्रकाश गर्ग, राजेश गुप्ता, रमेश शाह, रमेश अग्रवाल (पहलवान), मनोहर गर्ग, मयूर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नितिन गर्ग, राजेश मैदावाला, प्रमोद अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल (पालीथीन), जगदीश अग्रवाल नईपेठ, मुकेश अग्रवाल (मालकंठी), तुलसी भाई, परितेश मित्तल, अभिषेक बंसल, राजेश अग्रवाल (फेयर आटो), देवेश गोयल, गिरीश गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, रवि अग्रवाल अम्बर, जयशिवप्रकाश अग्रवाल मंडी, अग्रवाल महिला मंडल की नीलम मित्तल, सुधा सिंहल, प्रिया मित्तल, उषा गुप्ता, शारदा गर्ग, निहारिका गर्ग, मोना अग्रवाल, सुधा गुप्ता, प्रेमलता अग्रवाल, संतोष कसेरा, अनीता मैदावाला, सुधा अग्रवाल, इन्दु गोयल, मनीषा अग्रवाल, आभा गर्ग, कविता अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, मधु मित्तल, कविता मित्तल सहित कई महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आभार श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के न्यासी जयकिशन अग्रवाल ने माना।


पर्यटकों पर हुआ कपटपूर्ण कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण 
सरकार से अपील, आतंकियों को कठोर से कठोर दंड देकर इनके संगठनों को नेस्तनाबूद करें
उज्जैन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कपटपूर्ण कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो पूरी मानवीयता को शर्मसार करता है, दुनियां का हर एक मज़हब हमें आपस में प्रेम से रहना व इंसानियत का पाठ सिखाता है। इंसानियत यह कहती है कि किसी भी धर्म के इन्सान के दुख मुसीबत में आगे आकर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाकर उसके साथ खड़े होना है!
पूर्व पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता जीवन गुरु तिवारी व भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफ़ा ए पीठावाला ने इस अमानवीय घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है  एवं निर्दोषों पीड़ितों घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर कहा कि इस हत्याकांड में मारे गए बेगुनाह लोगों को ईश्वरः अपने चरणों में आला स्थान दे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम एकजुट होकर काम करें! मुस्तफ़ा ए पीठा वाला एवं जीवन गुरु तिवारी ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि इन आतंकियों को कठोर से कठोर दंड देकर इनके संगठनों को नेस्तनाबूद करे ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य ना हो।


आतंक के मुंह पर कालिख पोतकर पहनाई जूतों की माला
विश्व हिंदू महासंघ ने घसीटते हुए जलाया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला
उज्जैन। पाकिस्तान में निर्दोषों पर गोली चलाने वाले आतंकियों और उन्हें शह देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले के मुंह पर कालिख पोतकर, जूते चप्पल की माला पहनाकर विश्व हिंदू महासंघ ने दहन किया।
विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मालवीय ने बताया कि उज्जैन के संभागीय अध्यक्ष रौनक गुर्जर, भाजपा पार्षद मांगू पहलवान, रोहित केथवास, विश्वास गोलू वाल्मीकि, अमित संजय चौहान, टिंकू भोला माली, नवीन गुर्जर, सिंगर साहब, पप्पू भाटिया, दिनेश भाटिया, नर्मदा प्रसाद चौधरी, नंदकिशोर मालवी, प्रकाश मालवीय, पंकज सोलंकी, पिंटू चौधरी, सोनू मालवीय, गुड्डू बंजारा सहित अनेक कार्यकर्ता और महिलाएं पुतला दहन में शामिल थी। ढांचा भवन चौराहे पर आक्रोशित सभी सनातनी हिंदू भाइयों और माता बहनों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मुंह काला कर जूते की माला पहनाई और घसीटते हुए जलाया।
——————————————————————————————————————————————————————————————–