इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर अब नगरीय परिवहन की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। मध्यप्रदेश सरकार की डबल इंजन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए इंदौर मेट्रो परियोजना प्रदेश को आधुनिकता की ओर अग्रसर कर रही है। इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान प्रारंभिक रूट और निर्धारित स्टेशनों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, “मध्यप्रदेश प्रगति के उस पथ पर अग्रसर है, जहां हर मोड़ पर नवाचार की छाप है और हर कदम पर विकास। हमारी डबल इंजन की सरकार समावेशी, सुगठित एवं समर्पित भाव से स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है।” इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इंदौर मेट्रो न केवल शहरवासियों को सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी, बल्कि शहरी विकास की नई मिसाल भी बनेगी।