8 महीने के मासूम का अपहरण, किडनैपिंग करती महिला CCTV में कैद,इलाके में दहशत का माहौल 

इंदौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर के गौरी नगर में आठ महीने के बच्चे के अपहरण की घटना सामने आई है। संतोष सेन के घर से उनके बेटे को एक महिला उठाकर ले गई। बच्चे को ले जाती महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद से बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, सभी ने अपने बच्चों को घर के अंदर ही रखा है।