जिला न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए 45 दिन की छुट्टी पर निकली रानी बेग, हिंदू संगठन के द्वारा लगातार विरोध के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नाबालिक बच्चे की जबरन खतना कर मुस्लिम बनाने के आरोपों से घिरी पुलिस थाना मंदसौर की थाना प्रभारी रानी बेग का खुलकर समर्थन करने का आरोप मंदसौर पुलिस पर लगाया है। संगठन के द्वारा 25 मार्च 2025 को मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन की सूचना भेजने के बाद रानी बेग को जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन और उनके पति उज्जैन न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेकर 26 मार्च 2025 को मंदसौर पहुंचने वाले हैं इसके बाद बच्चे की देखरेख करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर को छुट्टी का आवेदन दे दिया गया।

जबकि उसका बच्चा हॉस्टल में पड़ता है वह 17 साल का लगभग हो चुका है छुट्टी की समय सीमा 45 दिन की रखी गई। जिसकी खबर हिंदू संगठन को लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर को ईमेल के माध्यम से छुट्टी ना देने का अनुरोध किया गया।
17 अप्रैल 2025 गुरुवार को जिला न्यायालय उज्जैन में मंदसौर थाना प्रभारी रानी बेग को न्यायालय में पेश होना था। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर से पत्र आया कि अपने बच्चे की देखरेख करने हेतु रानी बेग को 45 दिन की छुट्टी दे दी गई है।
मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष व हिंदू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह चौहान, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राज्य के अध्यक्ष मुरली निगम ने बताया कि पुलिस मंदसौर को 25 मार्च को ही जानकारी भेज दी गई थी कि उज्जैन जिला न्यायालय ने बिना तलाक लिए शादी करने वाले मामले में रानी बेग के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है लेकिन रानी बेग को बचाने के लिए वारंट जिला कंट्रोल रूम मंदसौर मिल जाने के बाद भी छुट्टी मंजूर कर लेना बड़े आश्चर्य की बात है जबकी बर्खास्त या लाईन अटेच या गिरफ्तार करने की बजाय छूटी मंजुर की इस बात से हिंदू संगठन में काफी गुस्सा है। अति शीघ्र उज्जैन आईजी व डीजीपी को इस बात से अवगत कराया जाएगा। इस प्रकार रानी बेग ने नाबालिक बच्चे की खतना कर मध्य प्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम का खुला मजाक उड़ाया है इसको लेकर हिंदू संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।