नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा बाल हनुमान,बैंड बाजे,ध्वज पताका,हाथी घोड़ा और झांकियों के साथ पालकी में निकलेंगे जय बाबा बाल हनुमान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आयोजन रखा गया है।

आयोजन संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव का दो दिवसीय आयोजन रखा गया है। जिसका शुभारंभ 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः काल बाल हनुमान जी के श्रंगार से प्रारंभ होगा, दोपहर 2 बजे रामचरित्र मानस का अखंड पाठ शुभारंभ होगा, संध्या में भजनों के द्वारा हनुमान जी की स्तुति की जावेगी। 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातःकाल 9 बजे मंगला आरती में 1 क्विंटल नुकती का महाभोग लगा कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।दोपहर दो बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी।संध्या 6 बजे मुख्य आरती के पश्चात श्री बाल हनुमान जी की रजत उत्सव विग्रह को पालकी में विराजमान कर पूजन किया जावेगा। जिसके पश्चात श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे ध्वज पताका हाथी घोड़े और झांकियों के कारवां के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल हस्तीमल नाहर प्रहलाद दाड़ राजेशसिंह बंटी भदौरिया, रामावतार शर्मा, अंजनेश शर्मा, प्रवीण ठाकुर, अभय जैन, मनोहर दुबे, बसंत खत्री, शैलेंद्र तोमर, गोपाल पटौदिया, दामू सेठ, सत्यनारायण पटौदिया, राहुल कटारिया, सौरभ शर्मा, मनीष कटारिया, अभिषेक जैन ख़ली वाला, विवेक नहार, धर्मेन्द्र राठौड़ आदि ने पालकी यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है
यात्रा मे ये रहेगी झाकिया
झांकियों में प्रमुख रूप से प्रथम झांकी में बाल हनुमान बचपन में सूर्य को फल समझकर उसे निगलने के लिए दौड़े थे उसका दर्शन होगा।
द्वितीय झांकी में प्रथम बार हनुमानजी का राज दरबार का दर्शन होगा जिसमें हनुमानजी राजसिंहासन पर बैठकर भक्तों की बात सुनते हुए दिखेंगे।
तृतीय झांकी में महाकालेश्वर स्थित बाल हनुमान जी के ही दर्शन भक्तों को होंगे जिसमें उनके सामने रामायण मंडल सुंदरकांड का पाठ करता हुआ दर्शन देगा।