बुधवार तड़के 04 बजे नगर निगम द्वारा विक्रम नगर क्षेत्र से धार्मिक स्थलों को विस्थापित करने की कार्यवाही की गई

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बुधवार तड़के 4ः00 बजे नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विक्रम नगर क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों को विस्थापित करने की कार्यवाही की गई कार्यवाही के अंतर्गत नगर निगम द्वारा तड़के 4ः00 बजे तीन जेसीबी मशीन, दो हैमर मशीन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए कार्यवाही को पूर्ण किया गया

नगर निगम उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत द्वारा जानकारी देते हुए अवगत करवाया गया कि रोड निर्माण कार्य के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 18 करोड़ की लागत से कोठी रोड से देवास रोड एवं प्रशासनिक संकुल से विक्रम नगर तक 24 मीटर रोड का निर्माण किया जा रहा है उक्त कार्य अंतर्गत विक्रम नगर क्षेत्र में धार्मिक स्थल आने से रोड निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा था जिसके क्रम में बुधवार को तड़के 4ः00 बजे कार्यवाही करते हुए धार्मिक मंदिरों की मूर्तियों को विधिवत पंडित द्वारा पूजन पाठ एवं आरती करवाते हुए मूर्तियों को विस्थापित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय रहवासियों का सहयोग रहा इसी के साथ ही मंदिर के पीछे बने हुए बिना अनुमति के निर्माणाधीन कमरे, भंडार कक्ष को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई
उक्त कार्रवाई के अंतर्गत एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, माधव नगर सीएसपी श्रीमती दीपिका षिंदे, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, सहायक आयुक्त  प्रदीप सेन, थाना नागझिरी, माधव नगर, नानाखेड़ा, नीलगंगा के थानों का बल थाना प्रभारी सहित लगाया गया।