मक्सी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय युवती निवासी उज्जैन ने अपनी मां के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वर्ष 2017 में शाकिर मंसूरी निवासी ने तेजाब फेंकने की धमकी देकर अपने घर ले आया और पत्नी की तरह रखने लगा। उसकी एक बेटी भी हुई। शाकिर व उसके भाई शहजाद व शहजाद की पत्नी शन्नो ने दबाव डालकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया। घर में एक दाड़ी वाले व्यक्ति को बुलाकर इस्लाम धर्म कबूल करवाया। आधार कार्ड व दस्तावेजों में नाम बदलवा कर याशमीन बी पति शाकिर खां करवा दिया। मामले में पुलिस ने शहजाद और उसकी पत्नी शन्नो के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, एससीएसटी एक्ट और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शाकिर को कैंसर हो गया, जिससे वह बिस्तर पर पड़ गया। ऐसे में पिछले वर्ष जून महीने में 18 तारीख को रात के समय शहजाद घर पर आया। शाकिर की तबीयत का पूछा फिर मेरे साथ दुष्कर्म किया। बोला कि तुझे मेरे साथ रहना होगा। नहीं तो तुझे और तेरी बेटी को मार दूंगा। इसके बाद लगातार वह दुष्कर्म करता रहा। 20 दिसंबर को शहजाद और उसकी पत्नी शन्नो मेरे घर आए और गाली गलौज कर मारपीट की। इसके बाद मैं अपने घर उज्जैन चली गई। मां को पूरी बात बताई। किंतु मां की तबीयत खराब होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराई। अब मां की तबीयत ठीक हुई तो रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के पति शाकिर की एक मार्च को बीमारी के कारण मौत भी हो गई है।