उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माझी आदिवासी पंचायती समाज द्वारा गत दिवस समाज की दो सक्रिय समाजसेवियों को समाज की धर्मशाला पर सम्मानित किया गया।
माझी आदिवासी पंचायती समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि लंबे समय से समाज में सतत एवं उत्कृष्ट सेवा करने पर दोनों समाजसेवी महिलाओं का सम्मान किया गया, जिसमें श्रीमती आरती पारियां को तलवार, शाल, श्रीफल एवं श्रीमती मीना रायकवार को शाल श्रीफल एवं त्रिशूल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, रामचरण रायकवार, सोमेश रायकवार, गोपाल रायकवार, राजू रायकवार, मयंक माझी, विजय रायकवार, बालमुकुंद बाथम, वसंत गौड, चिंतामणि रायकवार आदि समाजजन उपस्थित थे।