इंदौर ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर और जबलपुर में राठौर समाज और हिन्दू संगठनों ने एकसाथ धरना दिया। जबलपुर में जहां एक युवती को लेकर गए वर्ग विशेष के युवक के विरोध में संगठन लामबंद हुआ तो इंदौर में युवती की मां के साथ किए गए दुष्कर्म और रुपए ऐंठने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना हुआ। हालांकि पुलिस ने हाईकोर्ट में दायर एक पिटिशन का हवाला देते हुए एफआईआर नहीं कर मामला जांच में लिया है।
मानपुर क्षेत्र की रहने वाली राठौर समाज की एक महिला की बेटी को हंसनैन अंसारी नामक युवक भगा ले गया है। परिवार वाले उसे तलाश कर रहे हैं। इसी बीच आरोपी ने जबलपुर में शादी के लिए आवेदन दिया था। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो वे यहां से जबलपुर गए और कल कोर्ट में इसको लेकर हंगामा भी हुआ। वहां भी हिन्दू संगठन और समाज के लोगों के साथ धरना दिया गया, वहीं इंदौर में भी एसपी ग्रामीण के कार्यालय के बाहर कल बड़ी संख्या में समाज के लोग और हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे और युवती की मांं के साथ आरोपी द्वारा किए गए दुष्कर्म और रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस अधिकारियों से एफआईआर की मांग की।
धरने में धर्म जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक संजय भाटिया, सुमित हार्डिया, समाज की ओर से मनोज राठौर, राजकुमार राठौर, सोनू राठौर, राजेश आजाद, राकेश राठौर, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, विजय देवड़ा, हरीश राठोर,पंकज राठौर सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। फिर भी सभी एफआईआर की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में एडिशनल सीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि हाईकोर्ट में दायर एक याचिका को लेकर इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती, जबकि भाटिया का कहना था कि यह याचिका दोनों युवक-युवती द्वारा मैरिज को लेकर लगाई गई है न कि महिला के साथ हुई घटना को लेकर। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा समाजजनों से आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि दोनों टेलीकॉलर कंपनियों में काम करते थे और वहीं आरोपी ने लव जिहाद किया। इसको लेकर अब हम टेलीकॉलर कंपनियों में काम करने वाली युवतियों से संवाद स्थापित कर ऐसे लोगों की मानसिकता समझाने और उन्हें लव जिहाद से दूर रहने की अपील करेंगे।