शॉर्ट शर्किट से निजी स्कूल की बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई 12 बच्चों की जान

शिवपुरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के शिवपुरी से स्कूल बस में आग लगने की घटना सामने आई है। प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक आग लगी और गाड़ी आग का गोला बन गई। यह हादसा तब हुआ जब गाड़ी बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी। घटना के दौरान गाड़ी में 12 बच्चे सवार थे। आग लगने के बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के दम पर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन बच्चों को सही सलामत बाहर कर लेने के कारण ड्राइवर की सब लोग तारीफ कर रहे हैं।

स्कूल की छुट्टी के बाद, बस जिले के फतेहपुर रोड स्थित विद्यालय से 30 बच्चों को लेकर रवाना हुई। इसके बाद एक-एककर 18 बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया। बस में अभी भी 12 बच्चे सवार थे, जिन्हें उनकी मंजिल से मिलाना बाकी था। लेकिन जैसे ही बस शहर के सोन चिरैरया रोड पर पहुंची कि अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने आनन-फानन में बस में मौजूद सभी बच्चों को एक-एककर उतारना शुरू किया और बस छोडकर दूर सुरक्षित जगह चले गए।

देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धू धूकर जलने लगी। बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी है। स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि बस में उस समय दो स्कूल टीचर भी मौजूद थीं, जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अंदेशा हुआ वैसे ही उसने गाड़ी रोककर सबको एक-एककर बाहर कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी में लगी आग बुझाई गई।