उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शनिवार को भी जरी रही निगम की अतिक्रमण के खिलाफ मुहीम,जूना सोमवारिया में सरकारी जमीन पर लोगों ने पक्के मकान बना लिए। जनप्रतिनिधियों ने वोट बैंक की खातिर यहां सड़क, स्ट्रीट लाइट और पाइप लाइन भी बिछा दी। अब नगर निगम और प्रशासन द्वारा इन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है।
