उज्जयिनी की पावन धरा पर उतरी नीलगंगा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर नीलगंगा पर नीलगंगा नाट्य का मंचन हुआ तथा मिश्रा बंधुओ की भजन संध्या का आयोजन किया गया। नीलगंगा मैदान पर महा नाटक नीलगंगा के मंचन में प्रसिद्ध नृत्यांगना पलक पटवर्धन के निर्देशन में नाटक हुआ। जिसमें मां नीलगंगा की उत्पत्ति से लेकर नीलगंगा सरोवर और जूना अखाड़ा के बारे में बताया गया। वहीं प्रयागराज के प्रसिद्ध भजन गायक मिश्र बंधु की भजन संध्या भी रात में हुई।
सर्वप्रथम श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा घाट पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज, जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज, पायलट बाबा सहित संतों ने नीलगंगा का पूजन अभिषेक किया।