गोपाल मंदिर के बाहर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जन्माष्टमी पर गोपाल मंदिर पहुंचकर द्वारकाधीश भगवान कृष्ण के दर्शन किए

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया।
उल्लेखनीय है कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन निरंतर प्रस्तुत किए ज जा रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे।
इस दौरान राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा, बहादुर सिंह बोरमुंडला , संजय अग्रवाल संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत , एसडीएम  अर्थ जैन एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गिरी जी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मंदिर की ओर से माला भेंट की।
_______________________________________
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक श्री कृष्णमित्रविंदा मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया
_______________________________________
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कि मंशानुरूप प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं उमंग से मनाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन पहुंच कर सपत्नीक जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्णमित्रविंदा मंदिर पर भगवान श्री कृष्णविंदा के दर्शन कर पूजन अर्चन किया।श्री कृष्णमित्रविंदा धाम पर  श्री बालक गिरीश गुरुजी से भेंट कर सत्संग का लाभ भी लिया। श्री कृष्णमित्रविंदा धाम में आयोजित श्री अनिरुद्ध रामानुजन दास महाराज के कृष्णमयी भजनों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिभाव से भर दिया।जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री कि उपस्थिति में आयोजित दही हांडी,मटकी फोड़,भजन-कीर्तन के कार्यक्रमों और श्रद्धालुओं के उत्साह ने भगवान श्री महाकालेश्वर कि उज्जयिनी को संपूर्ण रूप से कृष्णमयी कर दिया। श्री कृष्णमित्रविंदा धाम में पूजन के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज,विधायक  अनिल जैन कालूहेड़ा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
———————–