विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस, हिंदुओ की समानता, अखंडता एवं रक्षण पर प्रकाश डाला

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कालिदास प्रखंड उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विहिप स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव द्वारा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के मूल उद्देश्य को समझाते हुए हिंदुओ की समानता, अखंडता एवं रक्षण पर प्रकाश डाला एवं पुण्यभूमि भारत के भविष्य को संपूर्ण विश्व का आदर्श नेतृत्व करने वाला राष्ट्र बताया। संपूर्ण विश्व मे हिंदुओ की व्यापकता के भविष्य को व्यक्त करते हुए उद्बोधन का समापन किया। इस शुभ अवसर पर प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह, जिले से रामदास रामायणी, धर्मेंद्र जोशी, रमेश पाण्डे, कमल पण्डया, संदीप परमार, ब्रजमोहन मालवीय, दर्शन परमार, शशांक सेन एवं प्रखंड से प्रखंड अध्यक्ष पवन माली, प्रखंड मंत्री विशाल गुर्जर, संयोजक राकेश माली, अनिल राव, शुभम माली, महेंद्र माली, राहुल गोयल, सन्नी मालवीय, बलराम दीवाना, मानस गुरू, दिनेश मालवीय, अमन चौरसिया, लवेश सोनी, गोपाल चावड़ा, सन्नी देवड़ा, यश राजपूत, मुन्ना बिहारी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। विहिप जिला सहमंत्री गोविंद आहुजा के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से अगले 10 दिनों तक संपूर्ण भारतवर्ष मे विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया जाता है। ऐसे ही उज्जैन महानगर मे सभी प्रखंडो मे भिन्न-भिन्न तिथि पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। आपने बताया कि वर्ष 1964 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरूजी की प्रेरणा से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद से स्वामी चिन्मयानन्दजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मास्टर तारासिंह, ज्ञानी भूपेंद्रसिंह, डॉ. के. मा. मुंशीजी, स्वामी शंकरानंद सरस्वतीजी, जैन मुनि सुशील कुमारजी, गीताप्रेस के हनुमानप्रसाद पोद्दार, पद्मश्री के. का. शास्त्रीजी जैसे 40 से अधिक संतों और वेचारकों ने मुंबई के सांदीपनि आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की।