बांग्लादेशी हिंसा के विरोध में हिन्दू समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली, 201 समाजों एवं सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रकट किया

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय को निशाना बनाकर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में भारत विकास परिषद् महानगर के आव्हान पर 16 अगस्त को सर्व हिन्दू समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली।

कार्यक्रम संयोजक सुनील लवंगिकर के अनुसार बांग्ला देश में हो रहे अत्याचार के प्रति सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा था। जब इस विषय में परिषद सदस्यों से विचार किया गया तो उन्होंने सर्व हिन्दू समाज को आव्हान करने का विचार किया। जिला समन्वयक प्रकाश चित्तौड़ा के सफल नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली गई। सह संयोजक पराग काबरा एवं रविंद्र सोनी के अनुसार छोटे से आव्हान पर नगर की 201 समाजों एवं सामाजिक संगठनों के स्वयं से आगे आकर अपना विरोध प्रकट किया। रैली शहीद पार्क से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई टावर पर पहुंची जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन का वाचन प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम गुप्ता एवं प्रांतीय संरक्षक ईश्वर पटेल द्वारा किया गया। रैली के पूर्व मंच पर सभी समाजों का प्रतिनिधत्व देखने को मिला जिसमें विशेष रूप से श्री ब्रम्ह कुमारी आश्रम, इस्कान मंदिर, हिन्दूवादी आश्रमों के संत, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, सेवाधाम आश्रम, ब्राह्मण समाज, सिन्धी समाज, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जैन समाज, बैरवा समाज, सिक्ख समाज, बंगाली समाज एवं समस्त हिन्दू समाज के विभिन्न घटकों का नेतृत्व प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेश पांड्या, डॉ सुशील खंडेलवाल, चिराग शाह, सुभाष मित्तल, भगवती साल्विया, शिव विजयवर्गीय आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।