नाग पंचमी पर ‘‘सांप को दूध मत पिलाओ…’’ , श्रेष्ठ तीन महिला-पुरुष होंगे सर्प मणि मुकुट से सम्मानित

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पर्यावरण की रक्षा और सर्प जीवी की सुरक्षा के उद्देश्य से भगत जी सेवा संस्थान एवं विक्रम वाटिका ग्रुप द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर सरीसर्प जीवों की रक्षा के लिये अनूठा आयोजन ‘सांप को दूध मत पिलाओ’ किया जा रहा है।

आयोजन समिति के संयोजक मंगल बामनिया ने बताया कि देश का अनूठा आयोजन नाग पंचमी 9 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से कोठी रोड़ पर किया जायेगा। कार्यक्रम का ड्रेस कोड भ्रमण मंडली के लिये ब्लेक कलर रहेगा। परामर्श दाता स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास एवं सहसंयोजक पंकज पँवार ने रोचक जानकारी देते हुए बताया कि सांप कभी भी दूध नहीं पीते है। इस आयोजन के तहत रोचक स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा पुरुष-महिला वर्ग के लिये होगी। श्रेष्ठ तीन महिला/ पुरुष को सर्प से संबन्धित आकर्षक खिताब से नवाजा जायेगा एवं सर्प मणि मुकुट से सम्मानित किया जायेगा। पुरुष वर्ग में सापों का बादशाह, सर्पों का राजकुमार, नागों का सरताज खिताब दिये जायेंगे। महिला वर्ग में मिस सर्पिणी, शाही नागिन, सर्पों की राजकुमारी के खिताब रहेंगे। नाग नागिन का डाँस विशेष रूप से मन भावन रहेगा। विशेष जोड़े को दूध पिलाकर 100 किलो दुग्ध का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

file photo-