खण्डेलवाल वैश्य पंचायत निर्वाचन मे संत सुंदरदास पैनल की प्रचंड विजय, गोविंद खंडेलवाल को सर्वाधिक मतों से  हुए विजय

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन में खण्डेलवाल वैश्य पंचायत के निर्वाचन हुए। जिसमें संत सुंदर दास पैनल के 9 प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की एवं दो प्रत्याशी एकता पैनल से चुने गए। कश्मकश भरे चुनाव में 11-11 सदस्यों की दो पैनल मैदान में थी, इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे। करीब एक महीने से डोर टू डोर कैंपेन, सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे प्रचार के बाद निर्वाचन हुए।

मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल पाटोदिया एवं सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में आमोद झालानी एवं सुनील सामरिया कार्यरत थे। निर्वाचन की प्रक्रिया में महिला मंडल का विशिष्ट सहयोग प्राप्त हुआ। 26 मई को हुए खंडेलवाल समाज की शीर्ष संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत के निर्वाचन में संत सुन्दरदास पैनल ने एकता पैनल को 9-2 के अंतर से भारी शिकस्त दी। प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कुल 24 प्रत्याशियों में गोविंद खंडेलवाल को 404 मत प्राप्त हुए। वहीं अनिल सामरिया को 378, गुलशन नाटाणी 323, राजेन्द्र झालानी 322, अर्पित गुप्ता 318, धर्मेन्द्र गुप्ता 296, देवेंद्र जांघिनिया 292, मनीष मेहरवाल 283, अनिल गुप्ता 275, राजेन्द्र सोखिया 274, मनीष खंडेलवाल 267, श्याम एस झालानी 258, अजय जसोरिया 256, अशोक माचीवाल 250, प्रवीण खंडेलवाल लाला 241, आनंद बडेरा 239, ओम प्रकाश माचीवाल 229, अनिल गुप्ता वैध्य 201, मोहन मुकुल 196, मुकेश मेठी 188, डॉ विदित सामरिया 175, कमेश चंद्र नाटाणी 129, दीपक बडेरा 30, राजेश बढ़ाया को 16 मत प्राप्त हुए। समाज बंधुओ ने विजेताओं का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।