101 जोड़ो ने रुद्राभिषेक किया, तीर्थ दर्शन यात्रा निकली, अनेक राज्य से सेवाधर्मी पधारे,सेवा और परोपकार से बड़ी कोई प्रार्थना नहीं है : शैलेंद्र कुमार शर्मा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रुद्र अभिषेक अवसर प्रबोधिकीय सत्र में विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि ईश्वरी कृपा हेतु सेवा और परोपकार से बड़ी कोई प्रार्थना नहीं है। आपने दिलीप का दृष्टांत सुनते हुए बताया कि नंदिनी गाय की सेवा के प्रतिफल से ही रघुकुल का उदय हुआ और श्रेष्ठ फल के रूप में स्वयं भगवान श्री राम ने मानव रूप में अवतार लिया। अत: सेवा और परोपकार सच्ची प्रार्थना है।

सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन.राठौर व जजमान नरेंद्र राठौर (क्षिप्रा) ने बताया कि श्री राठौर तीर्थ न्यास द्वारा सम्पूर्ण समाज की सुख शांति समृद्धि हेतु 23 मई 24  रविवार शिप्रा गार्डन नीलगंगा उज्जैन पर छतरपुर आचार्य नितिन नागर सहित चार विद्वान के सानिध्य में मंत्र उच्चार के साथ सफेद वस्त्र में पुरुष पीली चुनरी में महिलाओं ने जोड़े से महारुद्र अभिषेक कर प्रार्थना की। पूजा का शुभारंभ बाबा महाकाल के प्रमुख पुजारी एवम महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी के मंत्रोच्चार से हुआ। उनका न्यास द्वारा शाल व श्रीफल से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रपाल राठौर इंदौर तथा डा. रमाशंकर राठौर के साथ विशेष रूप से अशोक शर्मा पूर्व पार्षद, जयप्रकाश जूनवाल पूर्व पार्षद, मदनलाल सोलंकी सेवानिवृत गिरधावर, उद्यमी सतनारायण महेश्वरी, राजेश पांचाल उपस्थित थे।


नर सेवा ही नारायण सेवा है के भाव से उज्जैनिय गांव में श्री राठौर तीर्थ धाम बनाने का प्रयास हो रहा है। जिसका पहला धार्मिक उत्सव शिव आराधना के रूप में हुआ जिसमें न्यास के फाउंडर मेंबर व शिला न्यासी सदस्य सहित समाज जन शामिल हुए। सभी जजमान को न्यास द्वार शिवलिंग व अशोक राठौर जावरा वालों द्वारा रुद्रक्ष भेंट किए।
रुद्राभिषेक पश्चात वाहन से तीर्थ भूमि दर्शन हेतु वाहन रैली के रूप में शिप्रा गार्डन से बेगमपुरा देवास गेट चमुंडा माता चिमनगंज मंडी कानीपुरा गनई होते हुए उज्जैनिया गांव पहुंची। जहां गांव में इकलौता घर स्वामी रामनारायण राठौर तथा योगेश राठौर मित्र मंडल द्वारा गदा पुलिया पर स्टेज लगाकर स्वागत किया। रुद्राभिषेक उपरांत शिवलिंग तीर्थ भूमि पर रखकर पूजन अर्चन कर अपने आपको धन्य बना लिया।
इस अवसर पर इंदौर सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर इंदौर, गोपाल राठौर कलमखार महाराष्ट्र, मुकेश राठौर भोपाल, दिलीप राठौर खरगोन, राजेश सोलंकी खाचरोद, अशोक राठौर लखनऊ, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, अयोध्या प्रसाद राठौर ग्वालियर एड रमेश राठौर मथुरा, सुभाष राठौर अलीगढ़, रोहित राठौर कोच, स्वामी प्रसाद राठौर छतरपुर, अशोक राठौर प्रिंसिपल बड़वानी, मोहनलाल राठौर बेडिया, ललित राठौर इंदौर, गोपाल राठौर समरथ मल राठौर (रजिस्टार) इंदौर नंदकिशोर राठौर नीमच, रक्तदानी देवीलाल राठौर चित्तौड़, मदन लाल फौजी आगर उपस्थित थे।
रुद्राभिषेक अवसर पर श्री राठौर तीर्थ निर्माण हेतु मीना गोपाल राठौर द्वारा रु. 151000, प्रेमलाल राठौर अध्यक्ष राठौर समाज निमाड़ी इकाई इंदौर द्वारा रु. 151000, महेश राठौर मचलपुर द्वारा रु. 101101 का चेक दान स्वरूप भेंट कर पुण्य अर्जित किया गया। आयोजन में प्रमुख योगदानी मदनलाल राठौर साबूखेड़ी वाले, दिलीप मगरवा, शिव नारायण राठौर, संजय राधेश्याम,  मोहनलाल राठौर करोहन वाले, योगेश राठौर, सत्यनारायण राठौर, जितेंद्र राठौर, नरेश राठौर, योगेश राठौर, मनोज राठौर, सुरेश राठौर, बंशी राठौर, जितेंद्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार, रामदयाल राठौर, शिवनारायण राठौर प्रबंधक, कपिल राठौर, आयुष राठौर, उमेश राठौर, संजय राठौर साउंड वाले, लोकेंद्र राठौर से ही भक्ति भाव युक्त आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन हरीश लड्डू ने तथा आभार दिलीप मगरवा उज्जैन ने माना।