त्रिवेणी संगम पर क्षिप्रा में मिल रहा खान का गंदा पानी, श्रध्दालुओं की आस्था पर कुठाराघात

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के पीछे मिट्टी की पाल को काटकर खान नदी का गंदा पानी क्षिप्रा नदी में मिलाया जा रहा है।  स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हकीकत को जानना तो क्षिप्रा की दयनीय हालत पर आक्रोश जताया। त्रिवेणी संगम पर खान नदी के गंदे पानी को क्षिप्रा में मिलते हुए साफ देखा जा रहा है । क्षिप्रा शुध्दिकरण के नाम पर करोड़ों रूपये शासन से प्राप्त होता है पर कहा जाता है इस का कोई पता नहीं,शासन प्रशासन से लेकर मोजुदा सरकार भी खान का गंदा पानी तक रोक नहीं पा रही और श्रध्दालुओं की आस्था पर कुठाराघात हो रहा है।