10 दिनों तक 45 बच्चियों ने सीखी लाठी कला बालिकाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत रक्षा मंच ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत रक्षा मंच द्वारा 10 दिवसीय दंड चालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मक्सी रोड स्थित डालडा फेक्ट्री मैदान पर किया गया। जिसमें 45 लड़कियों को भुज दंड, स्थल दंड, पद संचालन, एकल लाठी आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

बालिकाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद जैन की प्रेरणा से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 6 साल से 17 साल तक की बच्चियों को सुहानी कलोसिये के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिदिन बच्चियों को डेढ़ घंटे तक लाठी कला का प्रशिक्षण दिया गया। 14 अप्रैल से सपना मेहता के संयोजन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का समापन 24 अप्रैल की शाम को हुआ। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त बच्चियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान दुर्गा वाहिनी की शालिनी पंड्या, मुस्कान सिसौदिया ने बच्चियों को संबोधित किया तथा दुर्गा वाहिनी की सदस्यता दिलाई। 10 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में मुकेश त्रिवेदी, हेमंत गुप्ता, राकेश दुबे, सावन श्रीवास्तव, किरण कुलकर्णी, किशोर कुलकर्णी, शेखर कुशवाह, भारती गुप्ता, महेश गुप्ता, विनीता जैन आदि ने सहयोग दिया।