झिलमिल झांकियों के साथ निकली बाल हनुमान जी की पालकी,रास्ते भर भक्तजनों ने किया स्वागत 

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महाकालेश्वर प्रांगण  स्थित बाल हनुमान मंदिर में संध्या 6 बजे मुख्य आरती संपन्न हुई,आरती के पश्चात्  बाल हनुमान जी की रजत प्रतिमा पालकी में विराजित कर उनका पूजन किया गया ।पूजन के बाद श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ नगर भ्रमण पर निकलें।

पालकी यात्रा में बाबा के साथ बग्गियों में हनुमानजी के विभिन्न रूपों को विराजमान कराया गया  साथ ही धव्ज पताकाएं भक्तों के हाथ में लहराती हुए दिखाई दी। बाबा के साथ झांकियों का कारवां भी रहा।प्रथम झांकी- दो भाइयों के प्रेम के इस प्रसंग से समाज को प्रेरणा देती हुई भरत जी बड़े भाई रामजी से उनकी पादुका को माँगकर अपने सिर पर रख लेते हैं। द्वितीय झांकी- नव निर्माण श्रीराम मंदिर एवं बालक राम का दर्शन कराती हुई नजर आई।तृतीय झांकी में बाल हनुमान जी की हुबहू प्रतिमा का दर्शन हुए  जिनके सम्मुख भक्त मंडली  सुंदरकांड पाठ व भजन करते नज़र आई ।


श्री महाकाल नियमित भोग आरती संगठन एवं युवा मंच सत्संग समिति ने की बाबा बाल हनुमानजी की पालकी पर पुष्पवर्षा
उज्जैन। बाल हनुमान मंदिर श्री महाकालेश्वर प्रांगण से निकले बाबा बाल हनुमान जी की पालकी भव्य जुलूस का स्वागत पुष्पवर्षा कर श्री महाकाल नियमित भोग आरती संगठन एवं युवा मंच सत्संग समिति द्वारा किया गया। संयोजक सुलभ शांतु गुरु का साफा पहनाकर, शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। साथ ही जय बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल का भव्य स्वागत किया गया।
अजीत मंगलम ने बताया कि बैंड बाजे, हाथी घोड़े, ध्वजपताका, झांकियों का कारवां के साथ निकले जुलूस का स्वागत महाकाल चौराहे पर संस्था के भव्य मंच से किया गया। इस अवसर पर अजीत मंगलम, विनोद लाला, रूप सिंह बुंदेला, गोपाल बागरवाल, लीलाधर आड़तिया, किशोर चौकसे, भेरूलाल रामी, गीता रामी, शारदा बिसेन, हेमलता बिसवाल, पारस जैन, अरुण शर्मा, ओम वर्मा, नरेंद्र डोडिया, अनिल पांचाल, शिव नारायण जागीरदार, कमलेश गोयल आदि मौजूद रहे। इस दौरान लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं रवि राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

—————————————————————————————————————————————————————————–

झिलमिल झांकियों के साथ निकली प्रकटेश्वर महादेव की पालकी
उज्जैन में निकलने वाली गैरों में सबसे अधिक निशान शामिल हुए
उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव पर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की गैर निकली। जिसमें उज्जैन में निकलने वाली गैरों में सबसे अधिक निशान शामिल हुए। वहीं झिलमिल झांकियां व प्रकटेश्वर महादेव की पालकी निकाली गई। जिसका पूजन रास्ते भर भक्तजनों ने किया।
मंदिर पर राजेश सिंह कुशवाह वरिष्ठ कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, दिनेश कुमार दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार, सांसद अनिल फिरोजिया, कलावती यादव सभापति नगर पालिका निगम, मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा के द्वारा ध्वज निशानों का पूजन किया। गैर मे मंडल के मंदिर पुजारी संदिप शर्मा, डॉ अजय शर्मा, अर्जुन बारोड, अखाडे के छोटेलाल खलीफा, धर्मेंद्र गोईया, सन्नी गोईया, रम्मन आठिया सहित फ्रीगंज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रकटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा सहित कार्यक्रम आयोजक श्री शिव विष्णु समिति ने फ्रीगंज व शहर के सभी व्यापारी बंधुओ का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह सब कार्यक्रम संपन्न हुआ।