शहर के हनुमान मन्दिरो पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा,“बाल हनुमान पढ़ेंगे अपने भक्तों का मन“ जन्मोत्सव पर पालकी में विराजमान होकर करेंगें नगर भ्रमण

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) रामदूत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव पर सम्पूर्ण उज्जैन नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
आयोजन संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु जी ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव पर बाल हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय आयोजन होगा।  जिसमें सोमवार प्रातः 10 बजे बाल हनुमान जी का दिव्य और भव्य श्रृंगार किया जायेगा। दोपहर 1 बजे श्रीरामचरितमानस जी की पोथी जी का पूजन और उसके पश्चात् अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ। मंगलवार को प्रातः 9 बजे मंगला आरती होगी जिसमें बाल हनुमान जी को नुक्ती का महाभोग लगाया जाएगा साथ ही बाल भोग में चने चिरौंजी दुध फल पान आदि वस्तुओं का भोग में लगाया जाएग। दोपहर दो बजे अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी एवं संध्या 6 बजे मुख्य आरती होगी जिसके पश्चात बाल हनुमान जी की रजत प्रतिमा पालकी में विराजित कर उनका पूजन होगा।पूजन के बाद श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
पालकी यात्रा में बाबा के साथ बग्गियों में हनुमानजी के विभिन्न रूपों को विराजमान कराया जाएगा साथ ही धव्ज पताकाएं भक्तों के हाथ में लहराती हुए दिखाई देगी। बाबा के साथ झांकियों का कारवां भी रहेगा। भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाढ़, हस्तीमल नाहर, बंटी भदौरिया , प्रवीण ठाकुर, रामअवतार शर्मा, मनोहर दुबे, अंजनेश शर्मा, अभय जैन, दामू सेठ, बसंत खत्री ,शैलेन्द्र तोमर, डॉ. राहुल कटारिया, मनीष कटारिया अभिषेक जैन गौरव जैन, अतुलित शर्मा ने दो दिवसीय आयोजन में शहर की धर्म प्राण जनता से सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है।
ये रहेगी झिलमिलाती झांकियां
प्रथम झांकी- भरत जी बड़े भाई रामजी से उनकी पादुका को माँगकर अपने सिर पर रख लेते हैं।दो भाइयों के प्रेम के इस प्रसंग से समाज को प्रेरणा करेगी।
द्वितीय झांकी- नव निर्माण श्रीराम मंदिर एवं बालक राम का दर्शन कराती हुई होगी।
तृतीय झांकी- बाल हनुमान जी की हुबहू प्रतिमा का दर्शन होगा जिनके सम्मुख भक्त सुंदरकांड पाठ व भजन करते नज़र आएंगे।

 


संकट मोचन  हनुमान मन्दिर पर आज मनेगी हनुमान जयंती
उज्जैन, कंठाल चोराहा स्थित श्री संकट मोचन  हनुमान मन्दिर पर मंगलवार को हनुमान जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
मंदिर के भक्त अंकित सोनगरा के अनुसार आज 23 अप्रैल को भगवान श्री हनुमानजी का अभिषेक पूजन उपरांत बाबा का विशेष चोला श्रृंगार कर रात्रि 8 बजे महाआरती पूजन किया जायेगा।  आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।

———————————————————————————————————————————————————————————————–

आज प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से निकलेंगे देवों के प्रतीक निशान, नगर वासी करेंगे पुजा 

हनुमान जयंती के पूर्व प्रारंभ हुआ अखंड रामायण पाठ
उज्जैन। आज 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती पर फ्रीगंज स्थित श्री अखंड ज्योत हनुमान मंदिर पर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर के देवों के 27 निशानों का पूजन कर संध्या 7 बजे ध्वजचल समारोह गैर निकाली जाएगी। जो फ्रीगंज के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। रास्ते भर नगरवासी निशानों का पूजन करेंगे।
मंदिर पैतृक पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में अखंड रामायण का पाठ एक दिन पूर्व सोमवार से प्रारंभ हुआ। वहीं आज हनुमानजी की जन्मआरती पृतः 6 बजे कर 8 क्विंटल शुद्ध घी की नुकती का वितरण पुरे दिन मंदिर पर होगा। पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि उज्जैन में सनातन परंपरा की प्राचीन धरोहर गैर पिछले 77 वर्ष से निरंतर श्री शिव विष्णु समिति द्वारा परंपरागत फ्रीगंज क्षेत्र में प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जा रही है। पुजारी परिवार द्वारा उक्त गैर का आयोजन हर वर्ष किया जाता चला आ रहा है। जिसमें हिंदू धर्म के सभी भक्तजन शामिल होते हैं। मंदिर पैतृक पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि पुजारी परीवार की चौथी पीढ़ी मंदिर पर सेवारत है। इस वर्ष गैर का यह 78वां वर्ष है। सभी कार्यक्रम श्री शिव विष्णु समिति द्वारा फ्रीगंज के व्यापारियों व रहवासियों के सहयोग से किया जाता चला आ रहा है।


5 दिवसीय श्री हनुमान जन्म महोत्सव की आज होगी पूर्णाहुति
बाबा गुमानदेव हनुमानजी को कराया 11 प्रकार के फलों के रस एवं औषधियों से पंचामृत स्नान
उज्जैन। पिपलींनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर आज श्री हनुमान जयंती की धूम रहेगी।
गादीपति पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती महोत्सव बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। इसके अंतर्गत बाबा गुमानदेव हनुमानजी का पंचामृत स्नान एवं 11 प्रकार के फलों के रसों से एवं औषधियों से स्नान कराया गया। आज मंगलवार 23 अप्रैल को प्रातः जन्म आरती के बाद दोपहर 2 बजे से हवन प्रारम्भ होगा एवं अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी। रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जायेगी। इस अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं सम्पूर्ण मंदिर को फूलों एवं विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है।


खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर आज मनेगी हनुमान जयंती
सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का होगा आयोजन

उज्जैन, भैरवगढ़ जेल तिराहा स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर आज 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमान जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
मंदिर पुजारी पं.रामा गुरू के अनुसार आज 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे भगवान श्री हनुमानजी का अभिषेक पूजन उपरांत बाबा खेड़ापति हनुमानजी का विशेष चोला श्रृंगार कर नियमित आरती पूजन किया जायेगा। दिवस पर्यंत भजन-कीर्तन एवं दर्शनों का क्रम चलेगा। संध्या 6 बजे से सुंदर कांड पाठ एवं भजन संध्या के पश्चात पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
पं.रामा गुरू ने नगर की धर्मप्राण जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।