“पिंगल“ नाम संवत्सर 2081का प्रारंभ होगा, वर्ष का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा वासंतिक नवरात्र गुड़ी पड़वा का यह दिन सृष्टि के आरंभ का दिवस है। हमारे भारतीय नव संवत्सर 2081 का प्रारंभ होगा और और पिंगल नाम संवत्सर का प्रारंभ होगा। इस दिन सूर्योदय प्रातः 6.11 पर होगा।

ज्यो. पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के लोग भक्ति भाव से माता का पूजन करते हैं। शुभ समय में की गई घट स्थापना सभी के लिए शुभ एवं कल्याणकारी होती है। इस वर्ष यह गुड़ी पड़वा का शुभ पर्व आज 9 अप्रैल मंगलवार को आ रहा है। प्रतिपदा तिथि मंगलवार की रात 8.32 तक रहेगी अतः इसके पूर्व ही घट स्थापना करें। इस वर्ष का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। इस दिन अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है जो इस दिन को और भी खास और विशेष बना रहा है।
घट स्थापना के शुभ मुहूर्त
ज्यो. पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि घट स्थापना के शुभ मुहूर्त में प्रातः 9.20 से 10.54 चर, प्रातः 10.54 से 12.28 लाभ, दोपहर 12.28 से 2.2 अमृत, दोपहर 3.37 से 5.11 शुभ, रात्रि 8.11 से 9.36 लाभ वहीं प्रातः 3.19 से 4.45 ब्रह्म मुहूर्त अति श्रेष्ठ है।

फ़ाइल् फोटो-