बगलामुखी के दरबार में आंध्र के कलाकारों का कुचीपुड़ी नृत्य, महाकाल का स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पर आयोजित स्थापना दिवस एवं भर्तृहरि गुफा के पीर योगी महंत श्री रामनाथ जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश से आए युवतियों के दल ने कुचीपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों एवं अनुयायियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मंच से राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा आदि विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों सहित देशभर से आए समाजसेवियों में बाला साहेब लांडगे उद्योगपति पूणे, राजाभाऊ कोठारी, संजय जाधव, विजय पाटिल, सुनील भोंसले, मनोज जाधव आदि को महाकाल मंदिर के शिखर की आकृति वाले स्मृति चिह्न भेंटकर, भगवा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संचालन पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल ने किया।