अपनी मर्यादा में रहकर जारी करें प्रेसनोट- साधु संतों के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों को अखाड़ा परिषद ने दी चेतावनी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के गर्भ गृह में जाकर जल अर्पित करने वाले उज्जैन के पूज्य साधु संतों के विरुद्ध कुछ तथाकथित समाज सेवा का चोला ओढ़ कर अपने को स्वयं का महिमा मंडन करने वालों द्वारा आए दिन प्रेस नोट जारी कर साधु संतों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वालों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा खुली चेतावनी दी जा रही है कि यदि महाकाल मंदिर में साधु संतों की पूजा अर्चन से संबंधित किसी प्रकार का अमर्यादित प्रेस नोट जारी होता है तो साधु संत उन लोगों के विरुद्ध न केवल शासन प्रशासन में शिकायत दर्ज कराएगी वहीं सार्वजनिक रूप से उनकी चिमटो से अच्छे से पूजा पात्री भी साधु संत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व भी इस प्रकार से कुछ लोगों द्वारा साधु संतों की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था जिसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने जिलाधीश उज्जैन को पत्र भेजकर स्पष्ट किया था कि अखाड़े से जुड़े साधु संत भगवान महाकालेश्वर के दर्शन बिना रोक-टोक के करेंगे। इस पर प्रशासन और अखाड़ा परिषद के बीच सहमति बनी थी। इसी प्रकार 1 अप्रैल को जिन लोगो ने एक पुरोहित के बहकावें में आकर प्रेस नोट जारी किया था जिसमे राधे राधे बाबा श्याम गिरी महाराज, मनीष  महाराज, कमलेश ब्रह्मचारी, निरंजनी अखाड़े के सुरेस्वरानंद महाराज के खिलाफ गलत बयान बाजी की है, इसको लेकर उक्त संतो द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है।