माकड़ोन में मूर्ति को लेकर हुए विवाद के बाद हुए घटनाक्रम को लेकर प्रभारी सीएमओ एवं थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित,  कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में 

उज्जैन 25 जनवरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगर परिषद माकड़ोन में एक मूर्ति की स्थापना अवैधानिक रूप से की गई एवं उसके पश्चात मूर्ति को हटाया गया, जिससे जन-आक्रोश उत्पन्न हुआ एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (मूल पद उपयंत्री) संजय मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। वहीं मूर्ति को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद और बाद में हुए घटनाक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी माकड़ोन भीमसिंह देवड़ा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय मालवीय का निलम्बन अवधि में मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन रहेगा। वहीं निलम्बित थाना प्रभारी भीमसिंह देवड़ा का निलम्बन अवधि में मुख्यालय रक्षित केन्द्र उज्जैन रहेगा। उक्त दोनों निलम्बित अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। वर्तमान में माकड़ोन में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है एवं शान्तिपूर्ण है।
ज्ञात है की उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ौन क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाने की बात को लेकर आज सुबह एक बड़ा विवाद उसे समय हो गया जब एक पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटाने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए इस विवाद को शांत करने के लिए पुलिस को माकड़ौन के साथ ही उज्जैन और तराना का पुलिस बल भी यहां तैनात करना पड़ा। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घटना के बाद इस पूरे मामले में माकड़ौन थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि इस घटना में माकड़ौन थाने के सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।