आज राम भक्तों का सैलाब 3 लाख भक्तों ने किया रामलला का दर्शन,  बेकाबू भीड़ सुरक्षा बैरीगेट तोड़ कर मंदिर में पहुंची 

अयोध्या:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अगल दिन राम भक्तों का सैलाब रामलला के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक अब तक कमोबेश 3 लाख लोगों ने राम मंदिर में जा कर दर्शन कर लिया है. इसी बीच भक्तों की बहुत बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचे. श्रद्धालुओं को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात  की गई लेकिन बेकाबू भीड़ सुरक्षा बैरीगेड़ तोड़ कर मंदिर में पहुंच गए. इसी के बीच अचानक से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं. उनका यह दौरा पहले से तय नहीं था.

अयोध्या में भक्तों का सैलाब आने के बाद प्रशासन की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह फिलहाल अयोध्या न आएं. नगर में भारी भीड़ के चलते यह अनुरोध किया गया है. वहीं, कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे तक तकरीबन ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किया राम लला का दर्शन किए हैं. साथ ही उन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा कि यह आंकड़ा 4 से 5 लाख तक पहुंच सकता है.

राम भक्तों की बढ़ती और बेकाबू होती भीड़ पर पहले सीएम योगी ने प्रशासन से बात की थी. लेकिन, लगातार बेकाबू होती भीड़ के बाद सीएम खुद अयोध्या पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उधर अयोध्या में इतनी भीड़ के बावजूद राम भक्तों में उत्साह कम होता नहीं नजर आ रहा है. भगवान राम के दर्शन के लिए लगातार भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार, मंदिर के अंदर मौजूद हैं. भक्तों को जितनी कम असुविधा हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए DM नीतीश कुमार ने अयोध्या धाम में 8 मजिस्ट्रेट किए तैनात किए हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के अंदर की पूरी व्यवस्था अपर जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार कुशवाहा को दी गई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए DM नीतीश कुमार ने अयोध्या धाम में 8 मजिस्ट्रेट किए तैनात किए हैं. जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के अंदर की पूरी व्यवस्था अपर जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार कुशवाहा को दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस न सिर्फ मंदिर के अंदर बल्कि परिसर के बाहर भी चौकन्नी है. नगर के बड़े-बड़े चौराहों और इलाकों में डिप्टी कलेक्टर तैनात किए गए हैं.