बालकनाथ व रामनाथ जी ने महाकाल में झाड़ू लगाकर दिया सफाई का संदेश, बगलामुखी धाम में हुआ सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष, अलवर के पूर्व सांसद एवं तिजारा राजस्थान के विधायक श्री श्री 1008 महंत बालकनाथ योगी सोमवार को एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर  इंदौर से उज्जैन पधारे। 
उज्जैन में नाथ संप्रदाय की भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथ जी महाराज उन्हें महाकाल मंदिर लेकर पहुंचे जहां महंत श्री बालकनाथ ने गर्भगृह में जाकर अभिषेक-पूजन किया। पूजन के पश्चात महंत बालकनाथ व रामनाथ जी महाराज ने मंदिर परिसर में जाकर साथ में झाडू लगाई और सफाई का संदेश दिया। 
महाकाल मंदिर से वे सीधे भर्तृहरि गुफा पर पहुंचे जहां दर्शन-पूजन के पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण की। यहां कुछ देर विश्राम के बाद वे काल भैरव के दर्शन करने गए। इसके बाद भैरवगढ़ रोड पर स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पहुंचे जहां नगर की अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने उनका एक-एक कर पुष्पमाला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात वे सम्राट विक्रमादित्य भवन विद्या भारती चिंतामन रोड गए और वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देरशाम  देवास के लिए रवाना हुए। महंत श्री बालकनाथ जी पहली बार मां बगलामुखी धाम पधारे। इस अवसर पर महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज ने बटुकों के मंत्रोच्चार के  बीच उनका स्वागत किया। बगलामुखी धाम में महंत श्री में बालकनाथ जी ने हवन भी संपन्न किया। चुनाव में जीत के लिए उनके लिए यहां विशेष अनुष्ठान किया था जिसकी अब पूर्णाहुति हुई।