अब कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार की विसंगति ना होगी, सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करे कर्मचारी: डॉ. योगेश्वरी राठौर

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सूचना प्रोद्यौगीकी प्रभारी एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर द्वारा गुरूवार को निगम मुख्यालय में उपस्थिति हेतु लगई बायोमेट्रिक मशीन का प्ररिक्षण किया गया एवं कहा कि निगम के सभी कर्मचारी सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करें।

प्रभारी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर द्वारा सार्थाक एप के संबंध में निगम अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बताया गया कि ऐसे कर्मचारी जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है उनकी उपस्थिती हेतु निगम मुख्यालय में बायोमेट्रीक मशीन लगाई गई है जिसके माध्यम से वे अपनी उपस्थिति दर्ज करते है एवं अन्य कर्मचारी अपने मोबाईल के माध्यम से सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज की जाती है इसके लिए सभी कर्मचारीयों आईडी पासवर्ड दिए गए है।
प्रभारी सदस्य ने कहा कि नगर निगम कर्मचारी सार्थक एप एवं बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति लगाएं ताकि कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार की विसंगति ना हो, इस दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल एवं उपयंत्री निर्झर शुक्ला उपस्थित रहे।