विजय दिवस पर 1971 में भारत-पाक युद्ध लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान,अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पूर्व सैनिक सेवा संगठन के तत्त्वावधान में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय प्रांगण में “भारत पाक युद्ध, विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 1971 के भारत पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही इस युद्ध में सक्रिय रूप से युद्ध लड़ने वाले योद्धा कामोडर चमन जैन, कर्नल मोहन प्रसाद गुप्ता, कर्नल गंगा राम वर्मा, हवलदार छगन लाल, हवलदार सज्जन सिंह पवार, हवलदार रमेश चंद्र शुक्ला, हवलदार गणेश शर्मा, नायक पंचम लाल, कारपोरल विनायक गिरी, कर्नल राजकुमार सिंह चौहान, कर्नल प्रदीप सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सैनिकों/पूर्व सैनिकों, अमर बलिदानियों और उनके परिवार का सम्मान और सहयोग करने वाले सुभाष दुबे, लायंस क्लब शकेब कुरेशी, लायंस क्लब, अरविंद जैन व शैलेन्द्र जैन भारत रक्षा मंच का भी शाल व पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने भाग लिया। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी ने 1971 के युद्ध में तीनो सेनाओं के योद्धाओं के द्वारा अदम्य साहस, युद्ध कौशल और बहादुरी से लड़े गए संग्राम की गाथा का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया। संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार मुकेश मोयल द्वारा किया गया। संगठन के पदाधिकारी हवलदार जितेंद्र राजपूत, हवलदार सवाई सिंह शेखावत, हवलदार रवि भदोरिया, हवलदार शैलेंद्र सिंह डोडिया, हवलदार अमर लाल डोडिया व हवलदार रामबरन सिंह द्वारा  सभी योद्धाओं का व पूर्व सैनिक व अतिथियों का सत्कार तिलक लगा कर व माला पहना कर किया गया। आभार संगठन के कोषाध्यक्ष हवलदार जितेंद्र राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया।