गोपाष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद ने किया गोवंश पूजन, निकाली शोभा यात्रा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गौमाता के पूजन के पावन पर्व गोपाष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल गौरक्षा विभाग द्वारा गौवंश पूजन एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।

विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गोविन्द आहूजा ने बताया कि संगठन सदैव गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह पावन पर्व आयोजित किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी ज्ञानदास महाराज का आतिथ्य प्राप्त हुआ जिन्होंने आशीर्वचनों में देशी गौवंश के संवर्धन की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए उनके महत्व को बताया। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने गोपाष्टमी पर्व के अर्थ पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्रीकृष्ण का गौमाता के प्रति समर्पण को अपने वक्तव्य में बताया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय सहसंयोजिका पिंकी पंवार, विश्व हिंदू परिषद प्रांत महिला प्रमुख मोनिका शर्मा, प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख जगदीश धाकड़ एवं उज्जैन जिले से जिलाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला गौसेवा प्रमुख मोहन जायसवाल, जिला गौरक्षा प्रमुख राकेश कटारिया, जिला सह गौरक्षा प्रमुख शशांक सेन, मातृशक्ति जिला संयोजिका मोनिका त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी दिव्या नामदेव, संतोष कुंवर चौहान, जितेन्द्र सिंह चौहान, सन्नी देवड़ा, कमल पण्डया, विशाल गुर्जर, आकाश करैया, राकेश माली, गौतम परमार, अंकित परमार, लवेश सोनी, पवन माली, मदन पोरवाल, दिनेश मालवीय आदि उपस्थित रहे।