किसी को मिली बिंदिया तो किसी ने खाई मिठाई, किसी को मिली नेल पॉलिश , तो चेहरे पर  फुलझड़ी देख खुशियां छाई ….स्वर्णिम भारत मंच ने  मनाई सार्थक शुभ दीपावली 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान  में जरूरतमंद बच्चों के लिए मिठाई पटाखे नाखून पॉलिश  व बच्चियों के लिए बिंदिया  सहित श्रृंगार की सामग्री तथा नई चप्पलों का वितरण किया गया ।  स्वर्णिम भारत मंच हर वर्ष की तरह सार्थक शुभ दीपावली   मनाता है जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता के अभाव में जीवन जी रहे हैं जिन्हें दीपावली पर नई चीज लाकर देने वाला कोई नहीं है उनके लिए नई नई  वस्तुओ  जैसे चप्पल , पटाखे , मिठाई  तथा लड़कियों के लिए सजने संवरने  की सामग्री भी वितरित करता है । 
 स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली पर  किसी  का भी चेहरा उदास न रहे इसी भावना के साथ स्वर्णिम भारत मंच जरूरत मंद बच्चों के लिए  खुशियां लेकर आता है ।  स्वर्णिम भारत मंच के तत्वधान में दीपावली के अवसर पर सार्थक शुभ दीपावली मनाते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच में  जाकर पटाखे  , मिठाई , बिंदिया ,काजल , हेयर बेल्ट , नेल पॉलिश, चप्पल आदि नई सामग्री  का वितरण किया है । 
बच्चो के चेहरे मुस्कुराए…..
स्वर्णिम भारत मंच प्रतिवर्ष बगैर माता पिता के साथ सार्थक शुभ दीपावली मनाता है जिसके चलते बच्चो को मिठाई पटाखे सहित कई तरह की नई चीजे बांटी गई जिन्हे पाकर बच्चो के चेहरे पर मुस्कान छा गई। स्वर्णिम भारत मंच का संदेश है कि आओ मनाए उनके साथ दिवाली जिनके है हाथ खाली।
सामग्री का वितरण  संजय श्रीवास्तव,अभय नरवरिया ,चेतन श्रीवास्तव, दयालु शर्मा, दीपक जाट, अशीष अष्ठाना, रेखा सिलावट , तरुण चौरसिया, शुभम नरवरिया , महत्व श्रीवास्तव ,विशेष श्रीवास्तव आदि  ने किया ।