अंतरराष्ट्रीय सहज गायिका आनंदिता बासु की भजन संध्या ,साधको ने मंत्रमुग्ध हो कर जम कर किया नृत्य 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) दशहरा मैदान स्थित आस्था गार्डन परिसर में 11 अक्टूबर शाम सात बजे प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय भजन एवं सूफ़ी गायिका आनंदिता बासु की भजन संध्या हुई और इसमें नए लोगों को आत्म साक्षात्कार की अनुभूति ध्यान के माध्यम से कराई गई | भजन संध्या में साधको ने मंत्रमुग्ध हो कर जम कर नृत्य किया |

परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी द्वारा सहज योग की शुरुआत पाँच मई 1970 को की गई थी और आज विश्व के सौ से अधिक देशों में सहज योग ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन लोग जी रहे हैं । प्रोफेसर आनंदिता बसु, सहज सूफी संगीत में एक जाना पहचाना नाम हैं, उन्होंने दुनिया भर में 50 से अधिक काउंटियों में गायन और प्रसार और सहजयोग की स्थापना की है। वह लगातार श्री माताजी के संदेश को विभिन्न देशों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से फैलाने में लगी रहती हैं। हम सभी उनके दिव्य भजनों और सूफ़ी संगीत के बारे में जानते हैं। वह 7 साल की उम्र से श्री माताजी के लिए नृत्य, तबला और संगीत का प्रदर्शन कर रही हैं। वह 15 वर्षों तक कोलंबियाई विश्वविद्यालय बोगोटा में भारतीय संगीत और तालवाद्य की प्रोफेसर रही हैं, और उन्हें भारत सरकार द्वारा मान्यता दी गई है और वह कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका में भारतीय संस्कृति और कला की स्थापना करने वाली पहली भारतीय हैं।