मुख्यमंत्री को त्रिशुल भेंट कर भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति को महाकाल लोक में स्थापित करने की रखी मांग

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जब अत्याचार बढ़ा तो भगवान विश्वकर्मा जी ने  भोलेनाथ को त्रिशूल भेंट किया और आताताईयो का भगवान ने संहार किया आप भी लोकतांत्रिक पद्धति से सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले और उनके सहयोगियों का संहार करो उपरोक्त बातें कहते हुए श्री विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को त्रिशूल भेट किया साथ ही ज्ञापन सौंपा कर मांग की, की शिव महापुराण में उल्लेख प्रसंग के आधार पर महाकाल लोक में भगवान विश्वकर्मा जी की भी मूर्ति स्थापित की जाए जिसमें भगवान विश्वकर्मा स्वयं भोलेनाथ को त्रिशूल भेट कर रहे हैं इसी के साथ केंद्र की मोदी जी के सरकार के द्वारा 17 सितंबर को पुरे देश भर के कर्मशील लोगों के लिए श्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने पर केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया श्री विश्वकर्मा वंशी सेना के जिलाध्यक्ष अनिल पांचाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और विश्कर्मा समाज के लोकप्रिय नेता जगदीश पांचाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान त्रिशूल भेट कर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश पांचाल हरि ओम पांचाल केलाश पांचाल राम प्रसाद सुनेरिया पुरुषोत्तम हजारीया संजय शर्मा विजय शर्मा विशाल शर्मा दिनेश विश्वकर्मा कांतिलाल पांचाल अजय विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।